Saturday 3 October 2015

श्री मुक्तसर साहिब में धान की खरीद शुरू

डीसी ने कहा किसान फसल सुखा कर लाएं 
श्री मुक्तसर साहिब: 2 अक्टूबर 2015: (अनिल पनसेजा//पंजाब स्क्रीन):
श्री मुक्तसर साहिब की दाना मंडी में धान की खरीद श्री मुक्तसर साहिब के डिप्टी कमिश्नर जसकिरन  सिंह ने की। उनके साथ जिला फ़ूड सप्लाई, मार्कफेड के उच्च अधिकारी और मार्किट कमेटी के अधिकारी भी मौजूद थे।
पूरे भारत में धान की फसल पक्क कर मंडियों में पहुँच चुकी है। हर जगह के किसान अपनी फसल को लेकर मंडियो में आते हैं। हर किसान चाहता है कि उनकी फसल का अच्छा भाव मिले और उनकी फसल जल्दी ही बिक जाये और किसान जल्दी घर वापस जाये ता कि अगली फसल को बोने तियारी करे।  उसे जियादा दिन मंडी न बैठना पड़े इस लिए सरकार की तरफ से धान की फसल की खरीद एक अक्टूबर से शुरू करवा दी गयी है जिसके चलते आज श्री मुक्तसर साहिब की दाना मंडी में भी श्री मुक्त्सर साहिब के डिप्टी कमिश्नर स. जसकरण सिंह ने अपने साथ फ़ूड सप्लाई ,मार्क फेड और मंडी बोर्ड के अधिकारिओ को लेकर धान की फसल की खरीद शुरू करवाई उन्हों ने पात्र करो से बातचीत करते हुए बताया के इस बार किसानो को किसी भी किस्म की परेशानी का सहमना नही करना पड़ेगा फसल की जल्स तुलाई होगी और जल्द ही मॉल की लिफ्टिंग की जाएगी और किसान के पैसे की भी जल्द अदैगी की जाये गी इस के लिए सभी पर्बंध कर लिए गई है ........मगर हम किसानो से अपील करते है के धान की फसल को सुखा के मंडी में लाये और रात के समय धान न काटे ता के धान में नमी कम हो और उन्हें फसल बेचने में कोई दिकत न आये ........
दूसरी तरफ किसानो से पूछा तो उन्हों ने बताया के हमें तीन दिन हो गये अपनी फसल को मंडी में लेकर आये हुए अभी तक फसल की खिरिड नही हुई है और नहीं जहा को पानी आदि का पर्बंध है नहीं आवारा जानवरों के रोकथाम के लिए कोई पर्बंध है ...
 रूप सिंह किसान भंग्जडी और किसान बाल्टर सिंह तामकोट  मुश्किलें भी बतायीं। 
जब इस बारे में मार्किट कमेटी के सेकटरी से पूछा तो उन्हों ने बताया के हमने आवारा जानवरों को मंडी से बहर करने के लिए चार आदमियो को तैनात कर दिया है इस से किसानो की फसल का नुकसान नि होगा ......और किसानो के पिने वाले पानी का भी पर्बंध किया गिया है ..
सचिव गुरचरन सिंह ने अपने प्रबंधों के  बताया।