Friday 17 September 2021

किसान हितैषी होने का नाटक कर रहे हैं सुखबीर बादल-सरना

 17th September 2021 at 08:18 PM

सुखबीर बादल की नैया को डूबती हुई बताया हरविंदर सिंह सरना ने 

नई दिल्ली17 सितम्बर 2021: (मनप्रीत सिंह खालसा//जन मीडिया मंच)::

बादल पार्टी गुरुद्वारों के फंड को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए दुष्प्रयोग करना बंद करें। सुखबीर बादल एंड कंपनी को अपनी डूबती नैया दिख रही है। जिसको बचाने के लिए यह नेता किसान हितैषी होने का नाटक कर रहे है। उपयुक्त बातें, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह सरना ने कही। 

जानकारी हो कि, हरविंदर सिंह सरना ने अभी हाल ही में सम्पन्न डीएसजीएमसी चुनावों में मनजिंदर सिंह सिरसा को करारी शिकस्त दिया था। डीएसजीएमसी के नवनियुक्त सदस्य, सरना ने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए यह बयान जारी करते हुए कहा कि "बादलों के प्रबंधन के नीचे लगातार सिख मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है। केशगढ़ की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। जिसका जवाब संगत माँग रही है। एसजीपीसी और डीएसजीएमसी की हालात खस्ता है। भृष्टाचार चरम पर है। गुरूद्वारों के फंड को बादल अपने राजीतिक एजेंडे पर उड़ा रहे है। उनको किसान प्रदर्शन की आड़ में नाटक करने की जरूरत नही है। "

शिअद के महासचिव का मनना है कि सुखबीर बादल इन प्रदशर्न की आड़ में उनके खिलाफ लंबित गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कर रहे है। 

उन्होने कहा कि "एक समय था जब बड़े अकाली नेता सरदार हरचंद सिंह लोंगवाल के एक आह्वाहन पर, 265000 सिक्खो ने धर्म युद्ध मोर्चा में अपनी गिरफ्तारी दी थी। 1950 के दशक में, मास्टर तारा सिंह के आह्वाहन पर 50,000 से अधिक सिखो ने गिरफ्तारी दी थी। लेकिन आज अकाली का पवित्र नाम इन तथाकथित माफियाओं की वजह से धूमिल है। सिख पंथ को इन ढोंगियों की जरूरत नही है। हम अपना वर्तमान और भविष्य निर्धारित करने में पूर्ण सक्षम है।"